¡Sorpréndeme!

Genelia D'Souza दोस्तों के साथ ऐसे करती हैं मस्ती | NN Bollywood

2021-09-16 639 Dailymotion


बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) भले ही फिल्मों में अब नजर नहीं आती लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अक्सर ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया के जरिए जेनेलिया फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं. हाल ही में जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.


 


#GeneliaDSouza #NNBollywood